Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सफाई अभियान चलाकर मनाई अवतार माह की खुशी

नुहियांवाली में डेरा अनुयायियों ने अभियान चलाकर की गौशाला में साफसफाई

सिरसा, 05 जनवरी।।(सतीश  बांसलडेरा सच्चा सौदा की साधसंगत पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का पवित्र अवतार माह लोक भलाई कार्यांे के साथ मना रही है। इसी के तहत गांव नुहियांवाली की साधसंगत ने गांव की गौशाला उसके आसपास के क्षेत्र की साफसफाई की। इस कार्य की गौशाला कमेटी के अलावा ग्रामीणों ने भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। गौशाला कमेटी ने गांव की साधसंगत से गौशाला में सफाई आदि कार्य में सहयोग की अपील की। जिस पर साधसंगत ने ये अभियान चलाकर गौशाला आसपास के क्षेत्र को कुछ घंटों मेंं ही क्लीन कर दिया। इस कार्य में गांव के अनेक युवाओं महिलाओं ने भी सराहनीय सहयोग किया। अभियान का शुभारंभ बेनती भजन के साथ हुआ। जिसके बाद साधसंगत ने गौशाला परिसर, मन्दिर के मुख्य रास्ते आसपास के क्षेत्र की साफसफाई की। इस दौरान साधसंगत ने साथ की साथ कूड़ाकर्कट उठाकर अन्य जगह डाला रास्ते के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से समतल किया। वहीं गांव से आने वाले मुख्य रास्ते पर काफी समय से गौशाला की लकडिय़ां इधरउधर बिखरी हुई थी, जिसे साधसंगत ने एक जगह एकत्र कर वहां पर सफाई की तो मुख्य मार्ग खुलाखुला नजर आया। भंगीदास राजकुमार इन्सां ने बताया कि साधसंगत ने पूजनीय परमपिता जी के पावन अवतार माह की खुशी में गौशाला कमेटी के आग्रह पर गोसेवा में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि साधसंगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यांे में बढ़चढ़कर भाग ले रही है। 

कोरोना के दौर में भी गांव नुहियांवाली की साधसंगत ने पूरे गांव में 3 बार सेनिटाइजर का छिड़काव किया था। इसके अलावा साधसंगत ने लोगों को मास्क बांटते हुए जागरूक भी किया। इस कार्य की प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सराहना करते हुए डेरा अनुयायियों को इंसानियत के सच्चे सेवक बताया।