Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोहम्मद रफी के गीतों को गाकर मनाया उनका जन्मदिवस

सिरसा

7स्टार म्यूजिकल ग्रूप के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति गत दिवस भारत के महान गायक आवाज के जादूगर रफी साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनता भवन रोड स्थित श्री युवक साहित्य सदन में एक भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गायक गौतम कामरा व कर्मजीत ने अपनी मधुर आवाज में रफी साहब के गीत ‘पुकारता चलूं हूं मैं’, ‘ये दुनिया ये महफिल’, ‘सुहानी रात ढल चुकी’, ‘आने से उसके आए बहार’, ‘मैं जट्ट पगला दीवाना’, ‘तेरी आंखों के सिवा’, ‘तू इस तरह जिंदगी में शामिल’, ‘मैं तुझे सांझ सवेरे’ सहित अनेक गीतों से समा बांधा। इस दौरान विभिन्न नृत्यों का भी मंचन हुआ। सभी पधारनें वालों को अल्प आहार वितरित किया।

मानकचंद जैन ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि रफी साहब का जीवन पूर्णतया संगीत को समर्पित था। अपने जीवनकाल में करीब 20 भाषाओं में हजारों गीतों को गाकर करोड़ों को अपनी मधुर आवाज के दीवाने बना गए। सुनो सुनो ए दुनिया वालों, वो गीत भी शामिल है, जिसको सुनकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की आंखों में आंसू आ गए थे। अपने जीवनकाल में रफी साहब को फिल्म फेयर अवार्ड के अतिरिक्त एक नेशनल अवार्ड भी मिला था। गोबिंद कांडा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करना अपनी धरोहर को जीवित रखना है। उन्होंने संस्था को सहयोग राशी से प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता एडवोकेट, डीएसपी जेल रमेश कुमार, राजकुमार निजात, ज्ञानप्रकाश पीयूष, मदन वर्मा, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, अशोक डोडा, रमेश साहुवाला, ललित जैन, प्रदीप अरोड़ा, लक्ष्मण गुर्जर, भोला नागवंशी, संदीप अत्री, प्रदीप रहेजा, तुलसी अनुपम, स्मृति सिन्हा, मीनाक्षी शर्मा, केके राही, सेवानिवृत्त एक्सईन गुलशन वधवा, इंद्र गोयल, सब इंस्पेक्टर सुभाष तरड़, बंटी राठौड इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे।