Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीडीएलयू प्रशासन ने किया विद्यार्थियों का भविष्य खराब: राजेंद्र झोरड़ चेतावनी, समस्याओं का हल न होने पर किया जाएगा आंदोलन

सिरसा

विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. राजेश बांसल को टीम सुमित मेहता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। राजेंद्र झोरड़, राहुल लूना एवं संतलाल सैंडी ने कहा कि विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के चक्कर लगाकर थक चुके हंै। डीएमसी एवं अन्य समस्याओं को लेकर विद्यार्थी काफी परेशान हैं, लेकिन सीडीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर संजीदा नहीं है। कई बार वे इन समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत करवा चुके हंै, लेकिन उनकी समस्याओं की ओर कोई गौर नहीं किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने सीडीएलयू प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, अन्यथा सभी विद्यार्थी एवं टीम सुमित मेहता आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। जिसका यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मौके पर रवि छिंपा, आजाद, प्रिंस, लवप्रीत, सतवीर सैनी, प्रेम कुमार, मनदीप, अनुज कुमार, मनदीप, राहुल, प्रिंस कुमार, मनजीत, शिक्षा चौधरी एवं सुमित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


ये है विद्यार्थियों की मांगें:
रुके हुए रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी किया जाए, जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट पीडीएफ  द्वारा जारी किया है, उन्हें तुरंत प्रभाव से साइट पर अपलोड कर दिया जाए। डीएमसी जल्द से जल्द जारी की जाए, मर्सी चांस दिया जाए, जिन विद्यार्थियों ने आरटीआई लगा रखी है, उसे तुरंत प्रभाव से आरटीआई की कॉपी जारी की जाए।