Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

CBSE बोर्ड एग्जाम: नई तारीख जारी, 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी परीक्षाएं

देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है और इसका तीसरा चरण 4 मई से शुरू होकर 17 मई को खत्म होगा। लॉकडाउन के चलते यूपी बोर्ड समेत सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सभी परीक्षा स्थगित कर दी गईं थीं। हालांकि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। ये परीक्षाएं अब 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई के बीच संपन्न कराई जाएंगी। इस मामले की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल की ओर से दी गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है।

हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अभी तक इसका कोई विस्तृत शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है। हालांकि यह आने वाले दिनों में जारी किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री की इस घोषणा के बाद सीबीएसई की परीक्षा की तारीख को लेकर काफी दिनों से जारी कयास पर भी लगाम लग गया है।

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते सीबीएसई की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं और साथ ही यह भी कहा गया था कि परिस्थितियां सामान्य होते ही परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी। सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10वीं बोर्ड के बचे हुए एक्जाम सिर्फ दिल्ली के उत्तरी पूर्वी जिले में होंगे और इसके अलावा सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा करवाएगी।

आपको बता दें कि सीबीएसई ने पूर्व में कहा था कि अगर उन्हें दस दिन का भी समय दिया गया, तो वह बची हुई परीक्षाएं पूरी कराकर मूल्यांकन का काम भी शुरू करवा सकते हैं। हालांकि अब जब नई तारीखों का ऐलान हो गया है, तो यह कयास लगाए जा रहे है कि सीबीएसई अगस्त माह में रिजल्ट भी घोषित कर देगा।