Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फैशन करते समय इन खास बातों का रखें ख्याल

फैशन के साथ चलना अच्छी बात है। मगर आंखें बंदकर किसी भी चलन को आजमाना मुर्खता है। जाने-अनजाने में अक्सर लड़कियां फैशन में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका लुक खराब दिखने लगता है। भले ही वह फैशन आपके समझ से सही दिख रहा हो, लेकिन दूसरों के लिए आप हंसी का पात्र भी बन सकती हैं, इसलिए फैशन से जुड़ी कुछ गलतियों पर गौर करना जरूरी है जैसे- जरूरत से ज्यादा बड़ा बैग।

भले ही चलन में ओवरसाइज बैग का फैशन हो, मगर यह हर किसी पर नहीं फबता है। बड़े बैग में सामान अधिक आ जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह आपके लुक को कैसा दिखाता है? बैग को कैरी करते हुए, पहले खुद को आईना में देखें, फिर जज करें कि क्या यह आपकी पर्सनैलिटी से मैच कर रहा है। और हां, पार्टी वगैरह में इस तरह के बैग ले जाने से बचें।

अब बात करते हैं हेवी ज्वेलरी की। अक्सर शादी या पार्टी में महिलाएं हेवी कपड़ों के साथ हेवी ज्वेलरी पहन लेती हैं। जो देखने में काफी खराब लगता है। अगर आप भी इस तरह की गलतियां करती हैं, इससे बचें। चेहरे के आकार के हिसाब से ज्वेलरी का चुनाव करें। अगर आप हेवी वर्क वाले कपड़े पहन रही हैं, तो ज्यादा ज्वेलरी कैरी न करें। इसकी बजाय आप बिना नेकलेस बड़ी ईयररिंग्स पहन सकती हैं। अपने चेहरे के आकार से बड़े ईयररिंग्स पहनने की कोशिश न करें, क्योंकि यह आपकी लुक को पूरी तरीके से खराब कर सकता है। इन सबके अलावा आप अपने बालों और मेकअप का भी ध्यान रखें, ताकि आप भीड़ में हंसी का पात्र न बनें। कोई भी स्टाइल चुनें, मगर हर चीज आपके चेहरे और बॉडी को शूट करने वाला होना चाहिए।

लड़कियों को फिटिंग के कपड़े पहनने अच्छे लगते हैं, लेकिन यह आपके लिए किसी सिरदर्दी से कम नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसको पहनकर आप सहज महसूस नहीं करती हैं और साथ ही यह देखने में भी काफी भद्दा लगता है। ऐसे में अगर आपका वजन ज्यादा है, तो यह और भी बुरा लगता है। लड़कियां को इस तरह की फैशन की गलतियों को करने से बचना चाहिए।

फुटवियर को लेकर भी हम कुछ गलतियां करते हैं, जैसे हाई हिल्स के चुनाव में। इसका आपके बॉडी पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि इससे न केवल आपके पैरों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है, बल्कि आपके पीछे का हिस्सा भी बाहर निकलने लगता है। विशेषज्ञ भी हाई हिल्स पहनने के लिए मना करते हैं। अगर आपको बैलेंस बनाने नहीं आता है, तो इससे कमर दर्द की समस्या हो सकती है।