Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद पर कसा शिकंजा, बेटे से की दो घंटे तक पूछताछ

तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की उलटी गिनती शुरू हो गई है। साद ने जो अकूत दौलत कमाई है, उसका धीरे धीरे करके खुलासा हो रहा है। इसकी कड़ी बना है साद का बेटा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साद के इस बेटे से काफी देर तक पूछताछ की है। इस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के बेटे से पूछताछ में उन लोगों की जानकारी मांगी है जो मरकज का कामकाज देखते हैं। क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के एक बेटे से पूछताछ की है। मौलाना साद के बेटे सईद से मंगलवार को करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई। उससे पुलिस ने उन तमाम लोगों की जानकारी मांगी जो मौलाना साद को घेरे रहते हैं।

क्राइम ब्रांच की टीम ने सईद से ऐसे करीब 20 लोगों की डिटेल्स मांगी है जो मरकज में आने-जाने वाले लोगों और वहां की पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं। यूं तो मौलाना साद के तीन बेटे हैं पर सईद मरकज से जुड़े कामों में सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। क्राइम ब्रांच को उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं।

इस पूछताछ में सईद टूटता हुआ नजर आया। वह कई सवालों के जवाब में फंस गया। क्राइम ब्रांच ने उससे ये भी कहा कि वो अपने पिता से सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराने के लिये कहे। मौलाना साद ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की जांच करा ली है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मगर दिल्ली पुलिस ने उससे सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच कराने के लिए कहा। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 से 24 मार्च के बीच मरकज में कम से कम 16,500 लोग पहुंचे थे। सेल फोन डेटा के यूज के आधार पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर और मरकज में एक्टिव मोबाइल्स के आधार पर इस संख्या का आकलन किया गया है।

बता दें कि मार्च महीने में कोरोनावायरस के खतरे के बीच मरकज में नियमों का उल्लंघन करते हुये बड़ी संख्या में जमाती जमा हुये थे। इनमें से बड़ी संख्या में जमाती कोरोना संक्रमित निकले थे, जिसके बाद मरकज के संचालक मौलाना साद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।