Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अदालत के बाहर सास ने किया बहू की जान लेने की कोशिश

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
दहेज प्रताडऩा के आरोप का मुकदमा दर्ज करने वाली बह्रू को उसकी सास ने अदालत के बाहर रोक लिया। आरोप है कि सास ने पहले उसे मारा-पीटा फिर जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाने लगी। किसी तरह बहू ने अपनी जान बचाई और सास के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार की है। सदर कोतवाली के मोहल्ला कृष्णानगर कालोनी निवासी अनामिका गुप्ता ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी 19 अप्रैल 16 को इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहपुरा कोठी निवासी हरीश कुमार गुप्ता के पुत्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले उसे मारपीट कर प्रताडि़त करते थे जिस पर उसने अदालत में एक वाद दायर किया था जिसकी गुरुवार को पेशी थी और सुलह-समझौता होना था। कोर्ट में सास प्रेम लता गुप्ता आईं थीं। आरोप है कि उसने अदालत में शादी के समय मायके पक्ष से दी गई ज्वैलरी, कई अटैची और कपड़े मांगे थे, इससे सास नाराज हो गईं। अदालत के बाहर निकलने पर सास ने उसके साथ अभद्रता की और गाली-गलौज की। आरोप है कि गला दबाकर जान से मार देने की धमकी दी। सदर कोतवाल नागेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीडि़त अनामिका गुप्ता की तहरीर पर आरोपी सास प्रेमलता गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.