Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में धवन को दिखा सकते है बाहर का रास्ता

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है, लेकिन वह मौके का पूरी तरह से फायदा नहीं उठा सके। धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। वहीं, कप्तान रोहित उनकी जगह एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। ये प्लेयर विस्फोटक बैटिंग में माहिर है। वहीं, ये खिलाड़ी पहले भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुका है। शिखर धवन  ने आईपीएल 2022 में खूब रन बनाए थे, लेकिन आईपीएल का करिश्मा टीम इंडिया में नहीं दोहरा पाए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 31 रन बनाए और दूसरे वनडे मैच में जब रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, तो वह उनके ऊपर रन बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन ने 26 गेंदों में 9 रन बनाए।

ऐसे में उनकी जगह तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ईशान किशन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और आयरलैंड दौरे पर अच्छा खेल दिखाया है।उनके पास ओपनिंग का अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है। तीसरे वनडे मैच में वह रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी विकेट्स के बीच तूफानी दौड़ लगाते हैं। वहीं, ईशान किशन जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।