Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम में कर सकते है बड़े बदलाव

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी है। ऐसे में दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया की निगाहें सीरीज कब्जाने पर होंगी। भारत के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं। दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं। पहले मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कमाल का खेल दिखाया था। ऐसे में इनका उतरना तय लग रहा है। पहले मैच में दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई थी।

अगर विराट कोहली फिट होते हैं, तो वह नंबर तीन पर उतरेंगे। वरना सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह पिछले दो साल से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत निभाते हुए नजर आएंगे।फिलहाल पंत तीनों ही फॉर्मेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। सूर्यकमार यादव ने टी20 मैचों में तूफानी बैटिंग की थी। वहीं, छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का उतरना तय है। हार्दिक ने पहले मैच में तूफानी गेंदबाजी की थी।