Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में कर रहे है बहुत ही बदलाव

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ महीने ही बाकि रह गए हैं। ऐसे में तैयारियों के लिहाज से वेस्टइंडीज दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में बहुत ही बदलाव कर रहे हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज टूर पर एक खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में बेंच पर बैठे-बैठे इस प्लेयर की काबिलियत बर्बाद हो रही है।वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में अक्षर पटेल को एक भी मौका नहीं दिया। जबकि अक्षर पटेल कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं। उनके पास मैच बदलने की काबिलियत हैं।

यहां तक कि खराब फॉर्म से जूझ रहे आवेश खान को कप्तान रोहित शर्मा लगातार प्लेइंग इलेवन में रख रहे हैं और अक्षर पटेल को एक मौका देने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं। अक्षर पटेल के पास मैच जिताने की अद्भुत कला मौजूद है। गेंदबाजी में वह किफायती साबित होते हैं और अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं। वहीं, वह निचले क्रम पर आकर टीम इंडिया के लिए अहम रन बनाते हैं। जब अक्षर पटेल अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। फील्डिंग में भी वह बड़े महारथी है। ऐसे में वह भारत के लिए तीनों ही डिपार्टमेंट में फिट बैठते हैं। अक्षर पटेल ने शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज में तूफानी प्रदर्शन किया था। दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल ने 64 रनों की पारी खेली थी और एक विकेट भी हासिल किया था। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में से 2 में ही बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 85.00 की औसत से 85 रन बनाए और 5.50 की इकॉनमी से 2 विकेट हासिल किए।