Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जून को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में कप्तान केएल राहुल की बढ़ी मुश्किलें

9 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में कप्तान केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ चुकी है क्योंकि उन्हें इस सीरीज में अपना ओपनिंग पार्टनर नहीं मिल रहा है जिस वजह से वह काफी दुविधा में पड़े हुए हैं जहां एक तरफ बतौर कप्तान राहुल को यह सीरीज जीतकर अपने आप को साबित करना है तो वहीं दूसरी तरफ वह एक शानदार ओपनर चुनना चाहते हैं जिस वजह से वह टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई सके।

इशान किशन भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज में एक मजबूत कड़ी में नजर आ सकते हैं जहां कई बार यह देखा जा चुका है कि किस प्रकार इशान किशन केवल कुछ ही गेंदों पर मैच का रुख पलट देते है, ऐसे में अगर इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो यह तय है कि ऋतुराज गायकवाड को बाहर बैठना होगा। भले ही कप्तानी मे केएल राहुल के पास अभी कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है लेकिन वह इस सीरीज (IND vs SA) को जीतकर वह अपनी कप्तानी साबित कर सकते हैं और केवल राहुल ही नहीं बल्कि टीम के कई खिलाड़ियों के पास अपने शानदार प्रदर्शन दिखाकर टीम इंडिया  में अपनी जगह पक्का करने का मौका है क्योंकि इस वक्त टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है जिन्होंने अपने खास प्रदर्शन से सबका दिल जीता था, ऐसे में उन्हें अपना प्रदर्शन बरकरार रखना होगा।