Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया नवजोत कौर के आरोपों का जवाब, बताया क्यों कटा टिकट?

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया है। दरअसल, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि उनका टिकट जानबूझ कर काटा गया है। जिस पर अब अमरिंदर सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उनके आरोपों का खंडन किया है। साथ ही नवजोत कौर की ओर से लगाए गए आरोपों को बकवास बताया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि ‘कौर को दो जगह अमृतसर और बठिंडा से टिकट का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। वह चंडीगढ़ से चुनाव लड़ना चाहती थीं। जबकि पार्टी ने फैसला किया था कि वह इस सीट के लिए फिट उम्मीदवार नहीं हैं।’ इन आरोपों के साथ ही उन्होने नवजोत के आरोपों को खारिज कर दिया है।

वहीं इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने अमिरंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आशा कुमारी के कहने पर ही उनका टिकट काट दिया था। नवजोत ने कहा था कि ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह को लग रहा ह कि वो13 की 13 सीटें जीत रहे हैं और पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की जरूरत नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इसी वजह से वह सिद्धू से पंजाब में प्रचार भी नहीं करवा रहे हैं। जबकि नवजोत कौर के इन सभी आरोपों को कैप्टन ने सिरे से नकार दिया है।

गौरतलब हो कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और पंजाब सरकार में ही कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कई मामलों पर मतभेद की खबरें सामने आती रही हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने पहले भी कैप्टन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी को सिद्धू की जरूरत नहीं है, इसलिए उनसे पंबाज में प्रचार नहीं कराया जा रहा है।