Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाजपा उम्मीदवार सनी देओल को चुनौती नहीं मानते पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा बयान दिया है।

दरअसल बीते दिनों भाजपा ने पंजाब की गुरुदासपुर सीट से अभिनेता सनी देओल को अपना प्रत्याशी बनाया था। जिस पर अब कैप्टन ने कहा है कि गुरुदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल उनके लिए कोई चुनौती नहीं हैं। कैप्टन ने कहा है कि मैं उन्हें कोई चुनौती नहीं मानता हूं।

इसके साथ ही कैप्टन ने कहा है कि उनकी पार्टी पंजाब की 13 की 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी। कैप्टन ने कहा है कि गुरुदासपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ सनी देओल से रेस में काफी आगे हैं।

सनी देओल हमारे सामने कोई चुनौती नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि उनके रोड शो में लोग तो आएंगे लेकिन लोगों का आना वोट में नहीं बदलेगा और सनी देओल को यहां से हार का सामना करना पड़ेगा।

कैप्टन ने कहा है कि सनी देओल मुंबई में रहते हैं और वह यहां नहीं रहेंगे। भाजपा कोई ढंग का उम्मीदवार नहीं उतार पाई, इसिलए मजबूरी में सनी देओल को टिकट देना पड़ा।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैंने यहां पर ड्रग्स और अल्कोहल सप्लाई को लेकर चैन को खत्म किया था। मैंने 24 हजार ड्रग्स डीलर को जेल में भिजवाया। हम मिलकर ड्रग्स की समस्या को खत्म कर रहे हैं। यहां का विकास कांग्रेस ही कर सकती है।

कैप्टन ने जिस अंदाज में सनी देओल की दावेदारी को धूमिल करार दिया है, उससे तो यही लग रहा है कि सनी देओल के लिए गुरुदासपुर की राह आसान नहीं है।