Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सी.एम.के. कन्या महाविद्यालय में लगाया गया ‘बिज़नेस हाट‘

सिरसा, 09 मई।।।।((सतीश बंसल )     सी.एम.के. कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ॰ नीना चुघ की अध्यक्षता में कॉमर्स व बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभागों द्वारा ‘बिज़नेस हाट‘ का आयोजन किया गया जिसमें फैंसी वस्तुएं, गिफ्ट्स, कपड़े, किचन, मेहंदी, सजावटी वस्तुआंे, नर्सरी, गेम्स, व फूड संबंधी स्टॉलों के माध्यम से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ॰ नीना चुघ ने सर्वप्रथम इस आयोजन के सफल संचालन व छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए विभागाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी फुटेला व सहयोगी प्रवक्ताओं श्रीमती संगीता नंदा, डॉ॰ नीलम गुप्ता, श्रीमती रमा सर्राफ, श्रीमती निशा तलंगा, डॉ॰ प्रीति, सुश्री राधिका व सुश्री नीरू को बधाई दी, साथ ही छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिज़नेस हाट अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से छात्राओं ने ना सिर्फ अपनी व्यवसायिक क्षमताओं का परिचय दिया है ।

अपितु विभिन्न स्टॉलों के द्वारा अपनी चौंका देने वाली प्रबंधन कला भी दिखाई है। उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से छात्राएं अर्जित कौशल, नेतृत्व व ज्ञान से वर्तमान प्रतियोगी माहौल में अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगी। इस प्रतियोगिता में बी.कॉम तृतीय वर्ष की नंदिनी, दीपिका व रितिका, रूहानी, असीम व ज्योति की फैंसी वस्तुओं, गिफ्ट्स, ज्वैलरी व सजावटी सामान की स्टॉल संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही। वहीं जैसमीन, अनुरीत, चेतना, कृतिका, यशिका (बी.कॉम तृतीय वर्ष), गीतू व किरण (बी.बी.ए. तृतीय वर्ष) की किच़न व सजावटी सामान की स्टॉल संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की प्रवीण, डिम्पल, नवजोत व मिनाक्षी की सैल्फी वॉल व नर्सरी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी फुटेला ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।