Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सरकार की गलत नीतियों के कारण छोटे व मध्यम व्यापारियों का व्यापार ठप्प होता जा रहा है – बजरंग गर्ग

सिरसा। 22 जनवरी – व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सिरसा में हुई। इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में लगातार छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापार ठप्प होते जा रहे हैं और लगातार व्यापारी व उद्योगपति हरियाणा से पलायन कर रहे हैं। सरकार की गलत नीति व कोरोना महामारी के कारण व्यापारी लगातार नुकसान में चल रहा है ऊपर से सरकार ने हरियाणा में शाम 6रू00 बजे दुकानें बंद करने के आदेशों से प्रदेश के व्यापारी, रेडी, फड़ी वालों में बड़ी भारी रोष है जबकि शाम 5रू00 बजे के बाद मजदूर व सरकारी कर्मचारी आदि अपना काम करके घरों में आते हैं। कर्मचारी, मजदूर शाम 6रू00 बजे के बाद समान की खरीददारी करने निकलते हैं। यहां तक की रेडी, फड़ी, छोटे व मध्यम व्यापारियों का काम ज्यादातर 6रू00 बजे के बाद होता है। सरकार को अपने फैसले पर पूर्ण विचार करके शाम 6रू00 बजे दुकानें बंद करने का समय बढ़ाकर उसे रात्रि 8रू00 बजे तक करना चाहिए। सरकार चाहे तो सुबह दुकानें खोलने का समय एक घंटा बढ़ा सकती है। श्री गर्ग ने कहा की शराब के ठेके 10रू00 बजे तक खुले हैं मगर व्यापारियों की दुकानें 6रू00 बजे बंद का आदेश देना सरासर गलत है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व सरकार के नेता भारी भीड़ जुटाकर रैलियां कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि सरकार द्वारा की जा रही रैली व शराब के ठेकों में कोरोना नहीं आता, कोरोना सिर्फ व्यापारियों की दुकानों में ही आता है क्या। सरकार को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए जो व्यापारी व आप जनता के हित में ना हो। श्री गर्ग ने कहा कि बड़े शर्म से कहना पड़ रहा है कि सरकारी अधिकारी व्यापारियों की दुकानों में घुस घुस कर मास्क का चालान काट रहे हैैं और पुलिस अधिकारी अपराधियों को पकड़ने की बजाए शहर में जगह जगह खड़े होकर मोटरसाइकिल, स्कूटर व गाडि़यों के चालान काटने में लगे हुए हैं बेवजह जनता को तंग करना उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि व्यापार मंडल की तरफ से प्रदेश के जिला अधिकारियों को दुकानें खोलने का समय रात्रि 8रू00 बजे तक करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम 24 जनवरी से प्रदेश में जगह-जगह ज्ञापन दिए जाएंगे। जबकि व्यापारी सरकार की कोरोना कि हर गाइड लाइन पर काम कर रहा है और सरकार के हर आदेश की पालना कर रहा है और आगे भी करेगा। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करके युवा व्यापार मंडल सिरसा इकाई का प्रधान संदीप मिंडा को नियुक्त किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, जिला उपप्रधान अंजनी कनोडिया, जिला महासचिव जयप्रकाश भोलू सरिया, स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान सुखविंदर सोनी, आढ़ती एसोसिएशन सिरसा उपप्रधान सुधीर ललित, प्लाईवुड एसोसिएशन प्रधान नत्थू राम, ऑटो मार्केट एसोसिएशन प्रधान अनिल वांगा, मोबाइल एसोसिएशन से विमल कुमार, अमित चुघ, सतपाल सेठी, गोपाल सर्राफ, अश्वनी बंसल, संदीप मिंडा, हितेश चोली, राजकुमार, कृष्ण कुमार आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।