Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बजट-2020 : सबसे लंबा बजट भाषण देकर निर्मला सीतारमण ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

 

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मोदी सरकार बजट पेश करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 02 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने ठीक 11 बजकर 4 मिनट पर अपने भाषण की शुरुआत की और 01 बजकर 44 मिनट पर संबोधन समाप्त किया।

सीतारमण ने वर्ष 2019 के जुलाई में पेश अंतरिम बजट में अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था। उस वक्त उन्होंने लगातार दो घंटे 17 मिनट का बजट भाषण दिया था। इस बार उन्होंने अपने पूर्व के इस रिकार्ड को तोड़ते हुए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 02 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने वर्ष 2003 में दो घंटे 14 मिनट का बजट भाषण दिया था।

बजट पेश करते हुए सीतारमण ने मध्‍यम वर्ग को बड़ी राहत दी। उन्‍होंने टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव करते हुए कहा कि पांच लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं देना होगा। उन्होंने टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए कहा कि अब 5 से 7.5 लाख रुपए की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा। 7.5 से 10 लाख रुपए की कमाई तक 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये की कमाई तक 20 फीसदी टैक्स देना होगा और 12.5-15 लाख रुपए तक की कमाई तक 25 फीसदी टैक्स देना होगा।