Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कश्मीर मामले को लेकर बढ़ा इमरान खान का हौसला, मिला ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी का साथ

लंदन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही दुनिया के तमाम देशों के सामने मदद के लिए हाथ फैला रहे हैं। हालांकि उन्हें हर तरफ से निराशा ही हाथ मिली है। वहीं अब ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी की ओर से कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान को सहयोग मिलता दिख रहा है।

दरअसल ब्रिटेन की लेबर पार्टी द्वारा कश्मीर पर निंदा प्रस्ताव को पारित करने के कुछ दिन बाद शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता जेरेमी कॉर्बिन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोन पर बातचीत की और साथ ही संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप की मांग का समर्थन भी किया है। जिसके बाद पाकिस्तान का हौसला भी बढ़ता दिख रहा है।

कॉर्बिन ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा है, ‘पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ बातचीत में मैंने कश्मीर की स्थिति केबारे में उनकी चिंताओं को सुना, जिसमें वहां पर लागू कर्फ्यू भी शामिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत सुनिश्चित करने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। किसी भी राजनीतिक प्रस्ताव के तहत कश्मीरी लोगों के मानवाधिकारों को बरकरार रखना चाहिए।’

गौरतलब हो कि संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यूएन से कश्मीर मामले को लेकर हस्तक्षेप की मांग की थी और साथ ही कश्मीर में खून-खराबे की चेतावनी भी दी थी। साथ ही वहां से कथित अमानवीय कर्फ्यू को हटाने की मांग भी की थी।