Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शेयर बाजार में 3 दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 333 अंक तक उछला

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में 3 दिन से चली आ रही गिरावट आखिरकार आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन थम गई। लगातार तीन दिन तक लाल निशान में बंद होने वाला शेयर बाजार आज बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 209.36 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 69.05 अंक की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बल पर 249.82 अंक की छलांग के साथ 52,693.82 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स में मामूली तेजी आई और सूचकांक थोड़ा उछल कर 52,708.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन शुरुआती मिनट में ही शेयर बाजार में बिकवाली भी शुरू हो गई। इसके कारण सेंसेक्स भी नीचे की ओर लुढ़कने लगा। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स फिसल कर 52,561.39 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इसके बाद एक बार फिर लिवालों ने बाजार को थाम लिया और सेंसेक्स में मजबूती आने लगी लेकिन 1 घंटे का कारोबार होते होते बाजार फिर बिकवाली की चपेट में आ गया। बिकवाली के दबाव का सामना कर रहे शेयर बाजार को एक बार लिवालों का साथ मिला और सेंसेक्स खरीदारी के जोर पर एक बार फिर लगभग 300 अंकों की छलांग लगाकर 52,740.66 अंक के स्तर तक जा पहुंचा लेकिन सेंसेक्स की ये मजबूती कायम नहीं रह सकी और बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स दोबारा नीचे फिसल गया।
हालांकि एक बजे के बाद के कारोबार में लिवाली तेज हो गई, जिसके कारण लेकिन छिटपुट बिकवाली होने के बावजूद सेंसेक्स में दो बजे तक तेजी का रुख बना रहा और ये सूचकांक 333.47 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 52,777.18 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दो बजे के बाद एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली तेज हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में कुछ कमजोरी आई और ये 209.36 अंक की मजबूती के साथ 52,653.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 53.30 अंक की उछाल के साथ 15,762.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। इसके कारण बिकवाली के दबाव में निफ्टी 15,737.80 अंक के स्तर तक गिर भी गया, जबकि लिवाली के समर्थन से इस सूचकांक में करीब 108 अंक की तेजी भी आई और निफ्टी 15,817.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया। खरीदारी और बिकवाली के बीच लगातार चढ़ते और गिरते हुए निफ्टी ने आखिर 69.05 अंक की मजबूती के साथ 15,778.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में लगातार बिकवाली होते रहने के बावजूद लिवाली का जोर ज्यादा बना रहा। जिसके कारण शेयर बाजार भी लगातार हरे निशान में ही बना रहा। शेयर बाजार में दिनभर लगातार खरीदारी होती रही। आज के कारोबार में निवेशकों ने छोटे और मंझोले शेयरों पर खास नजर बनाए रखी। जिसके कारण निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स ने 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स दिनभर के कारोबार के बाद 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी का मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 5.02 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स ने भी 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार पर विदेशी शेयर बाजार, खासकर यूरोपीय बाजारों की मजबूत क्लोजिंग और एशियाई बाजारों के मजबूत रुझान का काफी असर पड़ा। आज ही वायदा बाजार में जुलाई महीने की सीरीज के सेटलमेंट का दिन भी था और इस दिन शेयर बाजार की मजबूती ने निवेशकों को खुश कर दिया।

आज के कारोबार में एक खास बात तत्व चिंतन फार्मा की जबरदस्त लिस्टिंग भी रही। इस कंपनी का शेयर आज 95 फीसदी के प्रीमियम के साथ 2,111 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ये शेयर इश्यू प्राइस से 113.5 फीसदी की उछाल के साथ 2,303.30 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इस शेयर का बंद भाव 2,310.25 रुपये रहा।

आज एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए जापान का निक्केई इंडेक्स 0.71 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 1.49 फीसदी की तेजी आई। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स दिनभर के कारोबार में 3.24 फीसदी उछल गया। जबकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार ने आज जिस तरीके से हरे निशान में वापसी की है, उससे जानकारों को उम्मीद है की कल सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी बाजार में तेजी का रुख बना रहा सकता है।