Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Brahmastra Movie : पर्दे पर चला प्रसून के लिखे संस्कृत श्लोक व डॉयलाग्स का ‘ब्रह्मास्त्र’

-200 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर-आलिया की फिल्म!

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra)  बीते दिन 09 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा नागार्जुन (Nagarjuna), डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। म्यूज़िक प्रीतम द का है।

ब्रह्मास्त्र में संस्कृत की बड़ी भूमिका है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के प्रसून कुमार के लिखे संस्कृत के श्लोक, डॉयलाग्स और बैकग्राउंड म्जूजिक में संस्कृत के मंत्र दर्शकों को खूब पंसद आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।

छोटे से कस्बे से निकली बड़ी प्रतिभा

पीलीभीत के छोटे से कस्बा बिलसंडा के निवासी प्रसून ने यहीं पर सरस्वती शिशु मंदिर और फिर सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा प्राप्त की। उनके पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता शिक्षक थे। मां उमा गुप्ता भी शिक्षिका रही हैं। अब वह सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। प्रसून का ननिहाल भी इसी कस्बे में है। उनका बचपन नाना रामभरोसे लाल गुप्ता और नानी रामदुलारी गुप्ता की छत्रछाया में बीता। पिता सरकारी शिक्षक थे। उनका स्थानांतरण होता रहता था। गजल, गीत, कविता, स्टैंडअप कामेडी करने का उन्हें बचपन से शौक रहा है। वह बीबीडी रेडियो, रेडियो मिर्ची, रेडियो सिटी में भी काम कर चुके। आकाशवाणी के लिए भी नाटक लिखे हैं।

हिंदी और संस्कृत भाषा पर मजबूत पकड़

प्रसून बताते हैं कि एक बार वह लाफ्टर चौलेंज शो में भाग लेने लखनऊ से मुंबई जा पहुंचे। वहीं पर उनकी मुलाकात कई फिल्मों में संवाद लिख चुके लेखक हुसैन दलाल से हुई। काफी देर तक बातचीत होती रही। उन दिनों पर धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए संवाद लिख रहे थे। जब उन्हें महसूूस हुआ कि हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं पर मेरी पकड़ अच्छी है तो उसी समय उन्होंने ही इस फिल्म के लिए संस्कृत में संवाद और श्लोक लिखने का आफर दिया। मुझसे कहा गया कि फिल्म में जो संस्कृत के संवाद और श्लोक हैं, उन्हें लिखना है। इस तरह से फिल्म ब्रह्मास्त्र से मेरा जुड़ाव हुआ। प्रसून का कहना है कि उन्होंने फिल्म के लिए संस्कृत में संवाद, श्लोक और प्रीतम दा के साथ लिरिक्स लिखे हैं।

200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म!

तीन सौ करोड़ से ज्यादा की इस फिल्म को थ्रीडी, आइमैक्स में शूट किया गया है। फिल्म पौराणिक अस्त्र-शस्त्रों और दिव्य शक्तियों पर आधारित है। पांच दिनों के बाद अगर हम छठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने छठे दिन 10.70 करोड़ रुपये (अनुमान) की कमाई की है। वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक लगभग 164.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए लगता है कि जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

फिल्म का दूसरा पार्ट 2025 के अंत तक होगा रिलीज

फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी का यह ग्रैंड प्रोजेक्ट एक ट्राइलॉजी है यानी कि इस फिल्म के तीन पार्ट्स होंगे। सूत्रों के मुताबिक़ अयान मुखर्जी ने कहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट 2025 के अंत तक रिलीज होगा। हालांकि उन्होंने कन्फर्म डेट नहीं बताई है। अयान ने कहा कि हमारा टारगेट है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को हम तीन सालों में बनाकर रिलीज कर दें।