Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस देश में लड़कियों के नहीं, गायों के बीच होता है ब्यूटी कॉम्पटीशन

अभी तक आपने लड़कियों के बीच ब्यूटी कॉम्प्टीशन देखा होगा. जहां पर लड़कियां रैंपवाक और कैटवॉक करती हैं. लेकिन हर अगर कहें कि एक ऐसा देश है जहां पर गायें कैटवॉक करती हैं तो आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन ये सच्चाई है.

गायों की सौंदर्य प्रतियोगिता

उत्तरी जर्मनी के वेर्देन शहर में हर साल गायों की सौंदर्य प्रतियोगिता होती है. इसमें भाग लेने वाली 200 से ज्यादा गायों को इस मौके के लिए खास तौर पर तैयार किया जाता है. इस साल प्रतियोगिता में करीब 170 पशुओं ने हिस्सा लिया था जिनमें से अंतिम चार प्रतियोगियों ने जूरी पैनल के सामने अपनी चाल-ढाल का खास प्रदर्शन किया.

गायों का होता है कैटवॉक

इसमें भाग लेने वाली 200 से ज्यादा गायों को इस मौके के लिये खासतौर पर तैयार किया जाता है. जर्मनी के सेक्सनी लोअर सेक्सनी में गायों की सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल प्रतियोगिता में करीब 170 पशुओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से अंतिम चार प्रतियोगियों ने जूरी पैनल के सामने अपनी चाल-ढाल का खास प्रदर्शन किया.

इस साल खिताब अपने नाम किया काले सफदे रंगकी होल्स्टीन गाय मैडम ने 169 कॉम्पटीर्श की चुनौतियों को पार कर मैडम ने यह खिताब जीता. जूरी में शामिल रोजर फ्रोसार्ड ने मैडम की तारीफ करते हुए उसे कॉम्प्टीशन की बेहतरीन गाय घोषित किया था.