Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नशा व तंबाकू दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक: सुजाता यूथ वीरांगना संस्था ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिरसा।।((सतीश बंसल ) यूथ वीरांगना संस्था की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जेजे कॉलोनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में संस्था सदस्या सुजाता व नवदीप ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए लोगों को तंबाकू व नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया नशा व तंबाकू दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। तंबाकू से जहां कैंसर जैसी घातक बिमारियां पनपती है, वहीं नशा व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत की ओर ले जाता है। उन्होंने बताया कि भावी पीढ़ी को नशे व तंबाकू से बचाने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होना पड़ेगा।

क्योंकि अभिभावकों को ये पता नहीं होता कि उनका बच्चा किस प्रकार की संगत में रह रहा है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देने के साथ-साथ अच्छी संगत में रहने के लिए प्रोत्साहित करना होगा, ताकि उनका बच्चा नशे व तंबाकू से बने उत्पादों से दूर रहकर एक अच्छा नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान दे सके। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को नशे व तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी लोगों को फू्रट व अन्य सामग्री वितरित की गई।