Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज है उस एक्ट्रेस का जन्मदिन जिनका दिल धड़कता था कभी दाउद के लिये

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में सफेद रंग की साड़ी पहनकर 80 के दशक में बोल्डसीन से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी का आज जन्मदिन है. आज वे 55 साल की हो गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसफ था. उनका जन्म 30 जुलाई 1963 को हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा.

कुमार गौरव से लिया था बदला

साल 1981 में फिल्म ‘लव स्टोरी’ बॉलीवुड में कदम रखने वाले कुमार गौरव ने इस फिल्म से तहलका मचा दिया था. इस फिल्म से कुमार गौरव रातों रात स्टार बन गए थे. रातों रात मिले इस स्टारडम के चलते कुमार ने फैसला किया था कि वो किसी भी नई एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करेंगे. उस दौरान प्रोड्यूसर दिनेश बंसल ने यासमीन को अपनी फिल्म ‘शीरी फरहाद’ के लिए साइन किया था, लेकिन कुमार ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया. प्रोड्यूसर के लाख समझाने के बाद भी कुमार नहीं माने, जिसके बाद फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई.

यासमीन से बन गई मंदाकिनी

जिसके बाद यासमीन टूट गई और अपने सपनों को अधूरा छोड़कर अपने घर चली आई, पर वो कहते है न की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 1985 में यासमीन का तख्ता पलटा और वो यासमीन से अब मंदाकिनी बन गई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के साथ-साथ उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हुई.

इसके बाद मंदाकिनी को कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिसमें से एक फिल्म में कुमार गौरव के अपोजिट उन्हें रोल ऑफर हुआ था. मंदाकिनी ने यह फिल्म तो साइन कर ली लेकिन उनकी शर्त थी कि इस फिल्म में वे कुमार गौरव के साथ नहीं बल्कि किसी भी नए एक्टर के साथ काम करने को तैयार है. इसके अलावा उन्होंने अपनी फीस भी घटा दी थी. इसके बाद प्रोड्यूसर के पास फिल्म में हीरो बदलने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था.

विवादों में घिरी रही थी मंदाकिनी

इसके अलावा मंदाकिनी ने 90 के दशक में फिल्मों के अलावा अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऐसे में उनकी इस नायाब खूबसूरती पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नजर पड़ी. दोनों के बीच काफी नजदिकीयां भी बढ़ी. इस रिश्ते को हवा तब लगी जब शारजाह में एक मैच के दौरान मंदाकिनी और दाऊद की एक तस्वीर सामने आई. जिसका असर मंदाकिनी के करियर पर काफी बुरा पड़ा. इस तस्वीर के बाद से कोई भी फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगा था.