Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उरी के बाद अब बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म, कास्टिंग हुई पूरी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय फौज ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। जिस पर बाद में बॉलीवुड में फिल्म भी बनी थी और विक्की कौशल ने उस फिल्म में शानदार अभिनय किया था। वहीं अब इसके बाद बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर भी फिल्म बनने जा रही है।

इस फिल्म को बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय पर्दे पर उतारेंगे। गौरतलब हो कि विवेक ओबेरॉय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म भी बना चुके हैं और अब वह एक बार फिर से बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद विवेक ओबेरॉय ने दी है। उन्होंने कहा है कि वह इस घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और फिल्म की कास्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है।

विवेक इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे और इस घटना के जरिए वह पाकिस्तान की काली करतूतों को सामने लाएंगे और दिखाया जाएगा कि किस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस फिल्म में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साहस को भी पर्दे पर दिखाया जाएगा। साथ ही मिंटी अग्रवाल की बहादुरी भी दिखाई जाएगी। विवेक ने दावा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें वायुसेना से अनुमति मिल चुकी है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, आगरा में होगी।