Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का मामला रेव पार्टी क्या है, वहां क्या होता है

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किया है, आर्यन खान पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने ड्रग्स खरीद और उसका सेवन किया था।

आर्यन ख़ान की ज़मानत पर सोमवार को सुनवाई हुई थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पायी, जिसके बाद उन्हें गुरुवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.

कोर्डेलिया क्रूज़ पर हुई कथित रेव पार्टी में आर्यन ख़ान के अलावा आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद से ही रेव पार्टियो और और उनमें इस्तेमाल ड्रग्स पर चर्चा तेज हो गई है।

रेव पार्टी क्या है?

रेव पार्टी गुपचुप तरीके से की जाती है, इसमें ड्रग्स, शराब, संगीत, डांस और कभी-कभी सेक्स भी शामिल होता है

एनसीबी के एक अधिकारी ने नाम ना सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया, “रेव पार्टियाँ केवल पार्टी सर्किट से जुड़े हुए कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही आयोजित की जाती हैं.
नए लोगों को इन पार्टियों में आने की अनुमति नहीं दी जाती, ताकि इसकी जानकारी बाहर ना फैले.”

रेव पार्टियाँ ड्रग लेने वालों और बेचने वालों के लिए एक सुरक्षित जगह होती हैं.

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि रेव पार्टियों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स लिया जाता है.

क्रूज़ पर हुई रेव पार्टी से एनसीबी ने 13 ग्राम कोकीन, पाँच ग्राम मेफेड्रोन और 22 टेबलेट एक्सटेसी जब्त की हैं.

अधिकारी ने कहा, “रेव पार्टियों में एक्सटेसी, केटामाइन, एमडीएमए, एमडी और चरस भी लिया जाता है.”
पार्टी के दौरान तेज़ आवाज़ में इलेक्ट्रिक ट्रांस म्यूज़िक चलता है ताकि ड्रग लेने वाले लंबे समय तक एक ही तरह के मूड में रहें. लोग ड्रग्स लेते हैं और इस म्यूज़िक पर झूमते हैं.
रेव पार्टियाँ 24 घंटों से लेकर तीन दिनों तक चलती हैं.

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “ये एक ख़ास तरह का म्यूज़िक सिस्टम होता है, ताकि इलेक्ट्रिक ट्रांस म्यूज़िक को तेज़ आवाज़ में चलाया जा सके.”

लेज़र से रंगीन तस्वीरें, विज़ुअल इफ़ेक्ट्स और धुआँ निकालने वाली मशीनें भी रेव पार्टियों में इस्तेमाल की जाती है।