Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

22 साल बाद कब्र से बाहर निकली इस लाश को देख फटी रह गईं लोगों की आंखें

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक लाश को लगभग 22 साल पहले जमीन में दफनाया गया था लेकिन जब उसे फिर से 22 साल बाद निकाला गया, तो शख्स का जनाजा ज्यों का त्यों मिला। यही नहीं उस शख्स के शरीर पर लपेटा गया कफन भी मैला नहीं हुआ था।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

यह मामला तब सामने आया, जब जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कब्रिस्तान में मिट्टी कटने सेएक कब्र धंस गई और उसमें दफन एक 22 साल पुराना शख्स कफन में लिपटा हुआ मिला। देखते ही देखते मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। जब कफन में लिपटी लाश को निकाला गया तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें फंटी रह गईं।

दरअसल जब कफन में से शव को निकाला गया, तो उसकी लाश 22 साल बाद भी वैसी ही मिली, जैसे उसे दफनाया गया था। यही नहीं उस शव का कफन भी नहीं मैला हुआ। यह हैरतअंगेज मामला बांदा के बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड स्थित घसिया तालाब के कब्रिस्तान का है।

यहां पर मूसलाधार बारिश से कई कब्रों की मिट्टी बह गई और एक कब्र में दफन जनाजा बाहर दिखने लगा। लोगों ने कब्रिस्तान कमेटी को इसकी जानकारी दी और जब कमेटी के सदस्यों द्वारा कब्र की धंसी हुई मिट्टी को हटाकर देखा गया, तो उसमें दफनाया गया जनाजा ज्यों का त्यों पड़ा मिला।