Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप्र के सभी मंडलों में अटल जी के नाम पर बनेंगे बोर्डिंग स्कूल : योगी आदित्यनाथ

 

 

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के 18 मंडलों में आवासीय विद्यालय भी अटल जी के नाम पर बनेंगे। अटल जी के नाम पर प्रदेश सरकार बटेश्वर में स्मारक भी बना रही है। अटल जी की स्मृति में डीएवी कॉलेज, कानपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को लोकभवन में अटल जी की 25 फुट की प्रतिमा का लोकार्पण करने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि आज भी सभी की जुबां पर अटल जी का ही नाम है। हर किसी के मन में उनके लिए सम्मान है। अटल जी की नजर में कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं था। वो सदैव कहते थे कि मैं मरने से नहीं डरता हूं, बदनामी से डरता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने अखंड भारत का सपना देखा था। अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने उनको श्रद्धांजलि दी है।

योगी ने कहा कि लखनऊ लंबे वक्त तक अटल जी की कर्मभूमि रही औऱ उन्होंने लखनऊ को हमेशा से ही प्राथमिकता दी। अटल जी के सम्मान में प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम का नाम अटल जी के नाम पर रखा गया है। इसके साथ ही लखनऊ में चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रक्रिया में है। बलरामपुर में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसे आगे चलकर मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे ।