Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सेवा का उत्तम माध्यम है रक्तदान: डा. अर्पित जैन

सिरसा।।(सतीश बंसल)    लायंस क्लब सिरसा, सिरसा सैंट्रल व सिरसा रैपिड के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चंद्रशेखर मेहता व मुकेश धींगडा के स्व. भाईयों दिनेश मेहता व भारत भूषण धींगडा की मधुर
स्मृति में स्थानीय शिव शक्ति ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिरसा डा. अर्पित जैन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरदीप
सरकारिया, शिव मंदिर के संस्थापक जय दयाल महता व क्लब के प्रधान बलविन्द्र कालड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर
मुख्य अतिथि का स्वागत किया। ब्लड बैंक के प्रधान डा. वेद बेनीवाल ने विस्तार पूर्वक बैंक की गतिविधियों के
बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया।
मुख्य अतिथि डा. जैन ने अपने संबोधन में लायंस क्लबों द्वारा किए जा रहे समाज उपयोगी कार्यों की खुले मन से
प्रशंसा की व रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया।

शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ एवं महिलाओं ने बढ़
चढ़कर रक्तदान किया। मुख्य अतिथि द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। रीजन
चेयरमैन प्रदीप महता, प्रधान गुरूदेव सरकारिया व डा. पंकज गर्ग ने एक स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि को
सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन गौतम मेहता ने मुख्य अतिथि व आए हुए सभी रक्तदानियों का
आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जगदीश चंद महता, मुरारी लाल मेहता, धनराज मेहता, पवन
रहेजा, राधा कृष्ण जसूजा, डा. तनुज मेहता, हर्ष मेहता, सुखबीर सरकारिया, नूतन महता, वर्षा गंडा, वीनू महता,
अनु गाबा, साक्षी महता, हरमन सरकारिया, मुस्कान मेहता, प्रीत नागपाल, चार्टर प्रधान जगदेव सिंह सरकारिया,
रोनक मेहता, आरुष चावला, हरदेव सरकारिया, अप्रूव मेहता, अमृतपाल बराड, बलराज सिंह, निशांत मेहता, मुकुल
जसूजा, नवदीप बराड, पंकज गोयल, अर्जुन नरुला, अंकित फुटेला, जसदेव सिंह सरकारिया, मुकेश चावला, अनिल
गाबा, मोहिंद्र मग्गु, तेजबीर सिंह,  गुरप्रीत नागपाल, पवन जैन, सुभाष मेहता,  दर्शन चावला, बी एस बिंद्र, अतुल
अरोडा, अजय कुमार, कृष्ण मेहता, अमर सिंह, लक्ष्मीचंद, सुधीर ललित, आरएस गंडा, अरुण मेहता, ललित जैन
मौजूद थे।