Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में बीकेई ने करवाया अखण्ड पाठ

सिरसा। (सतीश बंसल) क्षेत्र के गांव मोरीवाला में बाबा जयराम दास और बाबा नारायण दास के सलाना जोड़
मेले के अवसर पर दो दिन पहले भारतीय किसान एकता बीकेई द्वारा किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए देश
भर के 700 से अधिक किसानों की याद में श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रकाश करवाए गए, जिसके भोग 19 अक्तूबर
बुधवार को डाले गए। इस दौरान समूह किसान, मजदूरों व उनकी फसलों की खुशहाली के लिए विशेष रूप से
अरदास की गई। कथावाचक जसवीर सिंह रंगा ने समूह साध संगत को शब्द कीर्तन से निहाल किया और तीनों


दिन गुरू का अटूट लंगर बरताया गया। लखविंद्र सिंह औलख ने अपनी जत्थेबंदी की ओर से गांव मोरीवला के
गुरुद्वारा साहिब की प्रबन्धक कमेटी के साथ समूह साध संगत का धन्यवाद किया व समागम में आए हुए धार्मिक
संस्थाओं के जत्थेदारों, किसान संगठन के पदाधिकारियों व सेवादारों को सिरोपे, शॉल भेंट किए। इस मौके पर बाबा

प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा गुरपाल सिंह चोरमार, बाबा ब्रह्मदास संघरसाधा सुखविंद्र सिंह खालसा, बाबा गुलजार
सिंह बड़ागुढ़ा, गुरलाल सिंह भंगू, अंग्रेज सिंह कोटली, गुरविंदर सिंह बेदी, बापू ईकबाल सिंह, बापू निहाल सिंह, बापू
कश्मीर सिंह, जगजीत सिंह मान, वकील बसंत सिंह, समानदीप, राजू रुघुआना, तेजू मेहता, महेंद्र नकोड़ा, सरदूल
भट्टी सहित कई किसान संगठनों के पदाधिकारी व सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरू ग्रंथ
साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।