Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में भाजपा मनाएगी सुभाषचंद्र बोस की जयंतीः जिला प्रभारी अमरपाल राणा

सिरसा। 23 जनवरी को नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती को राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में प्रदेशभर में मनाया जाएगा। सिरसा के सभी वार्डों व गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके लिए ग्राम व वार्ड प्रमुख भी बनाए जा चुके हैं। लोगों में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिए जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 23 जनवरी को कार्यक्रम होगा।

मीडिया को यह जानकारी भाजपा के जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने बरनाला रोड पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमन चौपडा, प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, पूर्व चेयरपर्सन रेणू शर्मा, जिला सचिव सुनील बामनिया, जिला कोषाध्यक्ष रितेश लंबोरिया, जिला कार्यालय प्रभारी राजेंद्र लौहिया सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान 339 गांवों व 98 वार्डों में जिम्मेदारियां लगाई गई। जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने कहा कि सिरसा सहित प्रदेश प्रदेश में गांव स्तर कार्यक्रम होंगे। शहीद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद ध्वजारोहण होगा। पूरे प्रदेश में एक ही समय पर ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रत्येक गांव में होने वाले कार्यक्रम में कम से कम 75 लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सुभाष चन्द्र बोस के नारों और गीतों का गायन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में 98 वार्ड है जिनमें पार्टी ने वार्ड प्रमुख नियुक्त कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले काफी समय से शहीदों के गांवों में गौरव पटल लगाए है और उस गौरव पटल पर उस गांव के शहीदों के नाम अंकित किए जाएगे। अमरपाल राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की पहली ऐसी पार्टी है जिसके लिए जनहित सर्वोपरि है। मौजूदा दौर में युवा शहीदों के बलिदान को न भूले, इसके लिए भी तमाम प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है और समय समय पर ऐसे आयोजन कर जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर डालती है।