Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेएनयू को लेकर भाजपा सांसद ने दिया बड़ा बयान, नाम बदलने का दिया सुझाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहली बार सांसद चुने गए हंस राज हंस शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान जेएनयू पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने को लेकर बयान दिया। इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू का नाम बदलने की भी पेशकश की। हंसराज हंस ने कहा, ‘कश्मीर अब वाकई जन्नत बनने जा रहा है। मेरी यही दुआ है कि बम न चलें।’

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

उन्होंने यह भी कहा, ‘सब अमन चैन से रहें। मैं कहता हूं इसका नाम बदलकर एमएनयू कर देना चाहिए। मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए।’ हंस ने इसके बाद कहा कि बंदा इधर का मरे या फिर उधर कामरे, जाता एक मां का बेटा ही है, हमारे बुजुर्गों ने जो गलतियां की हैं, हम उसे भुगत रहे हैं।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद चुने गए हंसराज हंस मशहूर गायक भी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि मोदी जी ने नामुमकिन चीजों को मुमकिन करके दिखाया है। इसलिए कहते हैं कि मोदी है, तो मुमकिन है। बताते चलें कि हंसराज हंस जेएनयू छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले भी वह लोकसभा में शायराना अंदाज में बोलते हुए नजर आए हैं। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ भी की है। हंसराज हंस ने संसद में अपने भाषण के दौरान पंजाब में नशाखोरी को खत्म किए जाने के लिए मजबूत कदम उठाने की मांग की थी।