Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

धारा 370 हटाए जाने के बाद अब गिरिराज सिंह ने जताई कश्मीर के पार जाने की इच्छा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी से सांसद गिरिराज सिंह अक्सर ही विवादितय बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि उन्होंने इस बार कश्मीर से भी पार जाने की इच्छा जाहिर की है। इस मामले को लेकर गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट भी किया है और उसमें कैप्शन में लिखा है, “जय कश्मीर, जय भारत, अबकी बार उस पार।”

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

बेगूसरया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह का यह ट्वीट सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में पीओके की बात की है। हालांकि मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद यह पहला मौका नहीं है, जब किसी भाजपा नेता या फिर मंत्री ने पीओके को लेकर इस तरह का बयान दिया हो।

इससे पहले संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि पीओके भी कश्मीर का हिस्सा है और 6 अगस्त को जब धारा 370 को लेकर सदन में बहस हो रही थी, तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है, पीओके और अक्साई चिन भी इसका एक हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा था कि कश्मीर के लिए हमारे नेता अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं। वहीं अब गिरिराज सिंह के इस ट्वीट के साथ ही राजनीति भी गरम हो गई है। कुछ नेताओं ने उनके इस ट्वीट का समर्थन किया है, तो वहीं कुछ पार्टियों ने विरोध भी जताया है।