Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला कॉलेज में पौधारोपण कर मनाया जन्मदिवस

सिरसा

यूथ सोशल वेल्फेयर क्लब के सदस्य जोनी फुटेला ने अपना जन्मदिन साथियों
के साथ बरनाला रोड स्थित राजकीय महिला कॉलेज में पौधारोपण कर मनाया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रो.
रामकुमार जांगड़ा भी मौजूद रहे। प्राचार्य ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने
बताया कि पेड़.पौधे न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि हमें कई प्रकार की जड़ी-बूटियां भी प्रदान करते हैं,
जोकि कई अनेक भयानक बिमारियों से हमें बचाती है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के कारण ही
भूंकप जैसी परिस्थितियां पैदा हो रही है। लोग हरे-भरे पेड़ों का कटान अधिक कर रहे हैं, जबकि नए पौधे रोपित


नहीं कर रहे। उन्होंने आह्वान किया कि जन्मदिन, सालगिरह या किसी अन्य पारिवारिक उत्सवों पर फिजूलखर्ची
की बजाय पौधारोपण करें और उनके बड़े होने तक देखभाल का संकल्प लें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ
वातवारण में सांस ले सके। इस मौके पर प्रो. यशपाल, प्रो. रोहताश, देवेंद्र सिंह, तपन सोनी, हर्ष मरोदिया, सुरेंद्र
बब्बर, सुनील धमीजा, रजनी धमीजा, शिवानी, तनु प्रिया सहित अन्य क्लब सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि
यूथ सोशल वेलफेयर क्लब द्वारा पिछले कुछ सालों में समाज सेवा के सैकड़ों कार्य किए जा चुके हैं। हजारों पौधे
क्लब द्वारा लगाए गए व कोरोना काल में क्लब द्वारा शहर में 50 वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए गए।