Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ददरी मेले में बिहार का घोड़ा ‘प्रताप’ बना आकर्षण का केंद्र

 

 

 

बलिया। बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेला का नंदीग्राम धीरे-धीरे अपने शबाब पर पहुंच रहा है। चेतक प्रतियोगिता में रेस के लिए पहुंचे बिहार का घोड़ा ‘प्रताप’ नंदीग्राम में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि की तपोस्थली बलिया में गंगा किनारे प्रत्येक वर्ष लगने वाले ददरी मेला में सबसे पहले नंदीग्राम स्थापित होता है। नंदीग्राम पशुओं का विराट मेला होता है। इस बार भी पशु मेले में पंजाब, हरियाणा, बिहार व यूपी के जिलों से आए विभिन्न प्रकार के पशु आए हुए हैं। गायें, भैंसें, घोड़े, गधे व अन्य पशुओं की खरीद बिक्री जोरों पर है। पशु मेला पूरे शबाब पर आ चुका है। चेतक प्रतियोगिता के लिए बिहार के बक्सर से आए अजय सिंह के घोड़े ‘प्रताप’ को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।

बुधवार को प्रताप के मालिक अजय सिंह ने बताया कि सिंह नस्ल के इस घोड़े को वह राजस्थान से साढ़े दस लाख में खरीद कर लाए हैं। इसी के बूते चेतक प्रतियोगिता में रेस लगाने की तैयारी है।

प्लास्टिक मुक्त होगा ददरी मेला

ददरी मेला में नंदीग्राम के बाद 12 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन से मीना बाजार लग जाएगा। नगर पालिका के चेयरमैन अजय कुमार ने बताया कि मीना बाजार की तैयारियां जोरों पर है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। कोशिश होगी कि मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो। इसके लिए मेले में आने वाले दुकानदारों व लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेले में सर्कस व झूले लगने शुरू हो गए हैं। दुकानों का आवंटन भी अंतिम दौर में है।