Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Bihar Board Result: 10वीं के टॉपर बने हिमांशु राज, कितने छात्र हुए पास, देखें परिणाम

Bihar Board ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिया है. इस साल हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 96.20% (500 में से 481) हासिल हुए हैं. 
10वीं परीक्षा के लिए कुल 15, 29,393 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं. पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र उपस्थित हुए थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

इस साल 1494071 छात्रों ने परीक्षा पास की है. जिसमें से फर्स्ट डिविजन में 40339, सेकंड डिविजन में 524217 और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र पास हैं.

बता दें, पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में 80.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. वहीं 2018 में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

bsebssresult.com

indiaresults.com

examresults.net

कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2- अब आधिकारिक वेबसाइट ‘ Bihar Board Matric Results 2020’ पर जाएं.

स्टेप 3- अब रोल नंबर सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5- परिणाम के लिए सबमिट करें.