Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिहार : आसमानी बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत

 

पटना। बिहार में मंगलवार रात हुई जोरदार बारिश के बीच तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के कहर से 17 लोगों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली से कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है। वहीं तेज हवाओं से पटना के पुलिसलाइन में पांच पेड़ गिर गए, जिससे नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को चार-चार लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।

आकाशीय बिजली से सबसे अधिक ​नुकसान गया जिले में हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा में सिर्फ गया में ही सात जानें गई हैं। इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराज पंचायत के सुहैल गांव की कोसमा देवी (30) और जारी आहर गांव की उर्मिला देवी (35) मंगलवार को खेत में काम कर रही थी। तभी तेज बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे आयी। जहां वज्रपात होने से दोनों महिलाओ की मौत हो गई।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के मिसिरचक गांव सकुनी देवी (45) और सुनीता देवी (35) मंगलवार की शाम खेत में काम कर रही थी। तभी हुए वज्रपात से दोनों गंभीर रूप से जुलस गयीं। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई। एक अन्य घटना में टनकुप्पा थाना क्षेत्र के परसावा गांव के रेणु देवी (30) की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से हो गई। अतरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पिंटू मांझी (12) की मौत भी वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी। गुरारु थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर गांव के मिथिलेश कुमार (30) की मौत हो गयी।

इसके अलावा पटना में दो, मोतिहारी में तीन, अरवल में दो, जहानाबाद में दो और मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

पटना में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत के अलावा पेड़ गिरने से नौ पुलिसकर्मियों के घायल हो गए तथा पुलिस लाइन शस्त्रागार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में एक सब इंस्पेक्टर सहित एक हवलदार, छह पीटीसी जवान और दो बिहार होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इनमें मंजर ईमाम, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, बच्चन प्रसाद मंडल, रोजाद्दीन, कैलाश मंडल, अली हसन खान, अनमोल कुमार, देवेन्द्र कुमार सिंह शामिल हैं। सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बिहार में मंगलवार को हुई भारी बारिश में पटना जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म की पटरियों पर जलजमाव हो गया है। जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एनके गुप्ता ने बुधवार को यहां पूछे जाने पर बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तय चार लाख मुआवजा राशि मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित स्थानीय अधिकारियों से प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिया जा चुका है।