Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिग बॉस 13 मे पहुंची लक्ष्मी अग्रवाल, दुखभरी कहानी सुन रो पड़े सिद्धार्थ…

टीवी के शो ‘बिग बॉस 13’ के वीकेंड का वार एपिसोड में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल घरवालों के बीच पहुंचीं। जहा  लक्ष्मी ने घरवालों के सामने अपनी आपबीती बताई। इसके साथ ही उन्होंने एक-एक कर सभी से उनके साथ हुई ऐसी किसी भी घटना के बारे में बताने के लिए कहा जिससे आज वो उबरकर यहां तक पहुंचे हैं।

इसके अलावा लक्ष्मी ने जब अपने बारे में बताना शुरू किया तो घरवालों की आंखें नम हो गईं। लक्ष्मी ने बताया कि ‘साल 2005 में मुझ पर एसिड अटैक हुआ था।

वही उस दौरान मुझे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उस वक्त मेरी उम्र 15 साल थी। एक लड़का था 32 साल का। उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था। जब मैंने मना किया तो उसने और उसके छोटे भाई की गर्लफ्रेंड ने मेरे ऊपर एसिड अटैक किया।’

पूरे परिवार पर होता है अटैक

इसके अलावा लक्ष्मी बताती हैं कि ‘एसिड अटैक उस शख्स पर ही नहीं पूरे परिवार पर होता है। उसके बाद धीरे-धीरे करके जिंदगी और ज्यादा खराब होती चली गई। मेरे पिता और भाई की मौत हो गई। सब कुछ खत्म हो गया एक तरह से। आपको सुनकर हैरानी होगी कि जब मैंने खुद को पहली बार इस चेहरे के साथ बाहर निकाला तो बहुत से लोगों ने बहुत कमेंट किए।

वही लोग कहते थे बहुत डरावनी दिखती है, पीछे से तो अच्छी दिखती है, बच्चे देखकर डर जाएंगे, इस तरह के कमेंट होते रहते थे।’ लक्ष्मी कहती हैं कि ‘मेरी अब तक सात सर्जरी हो चुकी है। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मेरी बहुत कम सर्जरी हुई है। कई लड़कियों को तो 100 सर्जरी से गुजरना पड़ता है। 

इसके अलावा वह बताते है की शारीरिक दर्द के अलावा लोग मानसिक रूप से भी दर्द देते हैं। सभी लोग चिढ़ाते हैं खासकर लड़कियों ने मुझे चिढ़ाया है। बहुत से लोगों ने कहा कि तेजाब के बदले तेजाब लेकिन मैंने सोचा इसके बाद मुझमें और उनमें क्या फर्क रह जाएगा। क्यों ना मैं ऐसा करूं कि उन्हें इसका एहसास हो। इसके बाद मैंने खुद को चैलेंज किया और खुद को बाहर निकालकर लाई। आज मैं आपके सामने हूं।’

लक्ष्मी ने बताया कि ‘मुझे लगता है कि आज उस क्रिमिनल के लिए इससे बड़ी क्या सजा होगी। मैंने बहुत पॉजिटिव होकर अपनी जिंदगी में ये फैसला लिया।’ लक्ष्मी जब ये बताती हैं तब सिद्धार्थ रोने लगते हैं। सिद्धार्थ लक्ष्मी से गले मिलते हुए कहते हैं कि ‘मुझे आप पर गर्व है। हम सब ऐसा सोचते हैं कि हम मजबूत हैं लेकिन आपके आगे कुछ भी नहीं है।’