Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अल्कोहल मसाज के गजब फायदे, दूर करता है कई बड़ी-बड़ी प्रॉबलम…

शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जरूर होता है. लेकिन इसका उपयोग शरीर के लिए और ब्यूटी के लिए किया जाये तो ये बहुत फायदे पहुंचता है.

जी हाँ, इसकी मसाज करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अल्कोहल से अगर आप मसाज करते हैं ये आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है साथ ही इससे आपकी खुस्बूरति भी निखरती है.

अगर यकीन नहीं होता तो जानिए एल्कोहल मसाज के वे 5 बेहतरीन फायदे, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. इन्हें जानने के बाद आप भी अल्कोहल का सेवन करने लगेंगे.

अल्कोहल मसाज के फायदे

  • शारीरिक मेहनत के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द में एल्कोहल की मसाज काफी फायदेमंद होती है. इसे दर्द वाले हिस्से में मसाज कर घंटे भर तक यूं लगे रहने दें, और फिर धो लें.
  • त्वचा व नाखूनों पर पनपने वाले किसी भी तरह के फंगस पर यह बेहद असरदार है. इसे रूई के फोहे में डूबोकर संबंधित स्थान पर लगाएं और सूखने तक यूंही रहने दीजिए. इसे धोने की जल्दी न करें.
  • हल्की फुल्की खरोंच या घाव पर एल्कोहल का प्रयोग कर उसे जल्दी ठीक किया जा सकता है. यह संबंधित स्थान पर एंटीबायोटिक की तरह असर करेगा और जल्दी ठीक करने में मदद करेगा.
  • सिर्फ त्वचा के लिए नहीं बल्कि बालों में भी इसकी मसाज करने का फायदा मिल सकता है. बीयर का इस्तेमाल तो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया ही जाता है.
  • गर्माहट के लिए भी एल्कोहल की मसाज बेहद लाभदायक है. इसकी मसाज करने के बाद आप खुद त्वचा में गर्माहट महसूस करेंगे.