Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्या आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है? अगर नहीं तो नहीं मिलेगा इन सुविधाओं का फायदा

नई दिल्ली। भारत में रहन वाले प्रत्येक नागरिक के लिए उसकी पहचान में आधार कार्ड बेहद अहम रोल अदा करता है। यही कारण है कि भारत सरकार भी समय-समय पर प्रत्येक नागरिक को अपनी आधार की जानकारी को अपडेट कराने के निर्देश देती रहती है। क्योंकि वर्तमान समय में केंद्र सरकार की प्रत्येक योजनाओं से लेकर हर क्षेत्र में इंसान की पहचान के लिए आधार जरूर हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी एक छोटी सी भूल से आपको आधार के कई सारे फायदे नहीं मिल सकते।

अगर आपने अपने आधार नंबर को अपने मोबाइल नंबर से लिंक नहीं कराया है, तो आप कुछ सर्विसेज का फायदा नहीं उठा पाएंगे। आज हम आपको उन्हीं कुछ सर्विसेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

आधार में मोबाइल नंबर के लिंक न होने पर आप आधार से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा नहीं ले सकेंगे, जैसे कि आधार में पता बदलावाना या अपडेट कराना।

आप इसके अभाव में उन सर्विसों का फायदा नहीं ले सकेंगे, जिनमें आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है। जैसे ऑनलाइनल ओपीडी अपाइंटमेंट या फिर आईटीआर का ऑनलाइन वेरिफिकेशन।

मोबाइल नंबर लिंक न होने से आपको अपना आधार हर जगह साथ ले जाना होता है, और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होता है, तो आप mAadhar ऐप क मदद से अपने सारे काम आसान बना सकते हैं।

आधार से मोबाइल नंबर लिंक न होने पर आप आधार जनरेशन, अपडेट, रिप्रिंट, वैलिडेशन लेटर आदि सबसे जुड़े एसएमएस और अलर्ट या ओटीपी हासिल नहीं कर सकते हैं।