Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हवन यज्ञ के साथ जनता गल्र्स पीजी कॉलेज में नए सत्र की शुरूआत

ऐलनाबाद। ।।।।( सतीश बंसल ) नोहर रोड स्थित जनता ट्रस्ट के द्वारा संचालित गल्र्स पीजी कॉलेज में वीरवार
को हवन व मंत्रोन्चारण के साथ नए सत्र का शुभारम्भ किया गया। भारतीय वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार
शुभकार्य का आरम्भ हवन, सरस्वती वंदना, मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करने की परम्परा है।

उसी का निर्वाह
करते हुए प्रो. विकास शास्त्री के मार्गदर्शन में इस शुभ कार्य को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान
हनुमान प्रसाद अग्रवाल, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सुरेन्द्र, सहायक प्राचार्य राजीव झोरड़, प्रो. केएल कासनिया,
प्रो. सुधीर दगेलिया, प्रो. अजय गोदारा, प्रो. सुमित शर्मा, प्रो. गगनदीप, डा. परमजीत कौर, प्रो. हरिन्द्रपाल, प्रो.
मूर्ति शर्मा, प्रो. नीतू बाना, प्रो. नितिका, प्रो. वसुन्धरा, प्रो. सरबजीत, प्रो. मूर्ति शर्मा प्रो. मनदीप कौर, प्रो. लता, प्रो.
अविनाश, प्रो. एकता,  प्रो. लीला देवी, प्रो. ज्योति, लाइब्रेरियन कुसुम लता, संतोष रानी व अन्य कर्मचारियों ने
हवन में आहुति देकर यज्ञ कार्य सम्पन्न किया। कॉलेज के प्रधान  हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने आंगतुक छात्राओं
से शिक्षार्थ आईए-सेवार्थ जाइए सुक्ति को चरिर्ताथ करने का आह्वान करते हुए उन्हें कॉलेज के दिशा-निर्देशों से
परिचित करवाया। मेजर सुबेसिंह शर्मा ने अपना विडियो संदेश देते हुए आगंतुक छात्राओं से मेहनत और लगन के
साथ पढ़ाई करने का आह्वान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।