Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अयोध्या पर फैसेल से पहले सीजेआई रंजन गोगोई से मिले यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव, सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा

 

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह के साथ बैठक खत्म हो गई है। दोनों के बीच करीब एक घंटे बैठक चली। बैठक के दौरान अयोध्या मामले की सुनवाई करने वाली संविधान बेंच के दूसरे सदस्य जज मौजूद थे।

बैठक में जजों ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। जजों ने दोनों अधिकारियों से ये जानना चाहा कि उन्हें कोर्ट से किस तरीके की मदद की उम्मीद है। चीफ जस्टिस ने दोनों अधिकारियों को अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर मिलने के लिए बुलाया था। अयोध्या मामले पर 13 से 15 नवम्बर के बीच कभी भी फैसला आ सकता है।