Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राजधानी लखनऊ में हो रही मनमानी , हाई कोर्ट के पास प्रशासन के निर्धारित समय के बाद भी बेची जाती है बीयर व शराब।

अराजकता का माहौल , महिलाओं का आक्रोश लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थानाअंतर्गत विभूति खंड क्षेत्र में अयोध्या रोड स्थित टाटा गोल्डरस के पास में अगल-बगल ही बियर व देशी की दुकान है। बियर की दुकान के आसपास व अंदर ही खुले तौर पर बियर पिलाने का कार्य किया जाता है। प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के बाद भी देर रात्रि तक बियर की दुकान बंद होने के बाद भी दुकान का कर्मचारी बृजेश तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा देसी शराब की दुकान के कर्मचारियों से सांठगांठ कर दुकान के बाहर ही, अपराधिक प्रवृत्ति के दबंग कुछ लोगों की मदद से, आसपास घूम घूम कर बियर व देसी शराब अवैध रूप से बेंची जाती है। जिसके खिलाफ आबकारी व पुलिस द्वारा कई बार कार्यवाही की जा चुकी है। निर्धारित समय के बाद भी बीयर की दुकान की  बगल की गली व पीछे की गली में मंदिर के सामने बियर की दुकान के सेल्समैन की सह पर जमावड़ा लगा कर लोग शराब, बियर पीते अक्सर पाए जाते हैं। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों विशेषकर महिलाओं में ऐसी अराजकता,खुले में शराब परोसने जाने का बड़ा आक्रोश है। महिलाओं ने इसका स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बियर का देसी शराब के मालिकान के प्रति विरोध जाहिर किया है।कार्यवाही ना होने पर विरोध-प्रदर्शन तक की भी बात कही है।