Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हल्दी से बने आइस क्यूब्स के गजब फायदे, दूर करता है स्किन की हर समस्या

घर की रसोई में ढ़ेरों मसाले और हर्ब्स होते हैं जिनका इस्तेमाल हम भोजन को लज़ीज बनाने के लिए करते हैं. लेकिन वही चीज़ें आपके हेल्थ और खुस्बूरति के लिए भी जाने जाते हैं. आप इन्हें अपने ब्यूटी रिजाइम में शामिल करते हैं तो आपको कई तरह की सौंदर्य समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

हल्दी के बारे में आपको पता ही है उसमे कई गुण होते हैं. हल्दी को पानी, एलोवेरा जैल, खीरे का जीस और नींबू के रस के साथ मिलाकर आइस क्यूब्स बनाकर उपयोग करते हैं. इससे आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. आज हम इसी के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं.  

हीलिंग करता है

अगर आपकी त्वचा जल गई है, मुंहासों का घाव हो गया है, कट गया है आदि समस्या में हल्दी से बने आइस क्यूब्स आपके घावों को भरनें में अधिक तेजी से काम करते हैं. हल्दी में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेट्री तत्व होते हैं.

मुंहासों को कम करता है

अगर आपको भी मुंहासों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो टरमरिक आइस क्यूब्स आपके लिए बेहतर उपाय हैं. हल्दी मुंहासों के बैक्टीरिया को त्वचा से निकालती है.  

उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है

झुर्रियां, फाइन लाइन्स डार्क, सर्कल, चेहरे की त्वचा का ढ़ीला होना आदि ऐसे ही लक्षण है जो आपकी खूबसूरती को कम करते हैं. इन लक्षणों को कम करने के लिए हल्दी से बने आइस क्यूब अच्छा विकल्प है.