Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सावधान हो जाएं, कही आपको भी तो नहीं आ रहे EMI को लेकर ये मैसेज

कोरोना की महामारी और लॉकडाउन में भी ऑनलाइन ठगी करने वाले पूरी तरह से सक्रिय हैं। इन ठगों ने इन दिनों एक नया तरीका अपनाया है। लोगों की EMI टालने के नाम पर ये लोग ठगी के खेल को अंजाम देने में लगे हुए हैं। अगर आपको भी ऐसे कॉल या मैसेज आते हैं तो सावधान हो जाईये। इतना ही नहीं बैंकों ने भी ऐसे कॉल या मैसेज के प्रति अपने ग्राहकों को आगाह किया है।

इस तरह के साइबर ठग बैंक प्रतिनिधि के रूप में फोन कर लोगों को यह झांसा देते हैं कि उनकी ईएमआई तीन महीने तक माफ की जा रही है। इसके बाद वे एक ओटीपी साझा करने को कहते हैं। अगर किसी ने भूलवश ओटीपी साझा कर दी तो उसके खाते से सारी रकम निकाल ली जाती है। अब बैंक अपने ग्राहकों को मेल, ट्वीट या मैसेज के माध्यम से ऐसी ठगी के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दे रहे हैं।

बताते चलें कि भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट कर चेतावनी दी है, ‘साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इन साइबर ठगों से बचने का एकमात्र तरीका सावधान और जागरूक रहना है। कृपया इस बात को समझ लें कि ईएमआई को टालने के लिए ओटीपी नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है। अपना ओटीपी किसी से भी शेयर नहीं करें। अपने लोन की ईएमआई को टालने के लिए बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/stopemi पर संपर्क करें।’

इसी तरह निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने भी अपने ग्राहकों को आगाह किया है उन्होंने कहा कि, ‘कोई भी बैंक आपके ईएमआई या ब्याज भुगतान को टालने के लिए कभी भी ओटीपी, यूजर आईडी या पासवर्ड जैसे आपके गोपनीय बैंकिंग डिटेल नहीं मांगता। इसलिए सचेत रहें और सुरक्षित बैंकिंग अपनाएं।’

कोरोना की वजह से मौद्रिक नीति समीक्षा समय से पहले पेश करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की थी कि बैंकों को यह इजाजत दी जा रही है ​कि वे टर्म लोन के मामले में ग्राहकों की ईएमआई वसूली तीन महीने के लिए टाल दें। इस कर्ज वापसी न होने को बैंकों को एनपीए खाते में न रखने की छूट दी जाएगी।

इसके बाद सभी बैंकों ने रिजर्व बैंक की इस सलाह पर अमल करते हुए लोन की ईएमआई को तीन महीने तक टाल देने की सुविधा दी है। लेकिन अब कुछ ठग इसका भी फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।