Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बार एसोसिएशन ने नई रेल सेवा के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

सिरसा।( सतीश बंसल )   जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधान गणेश सेठी की अध्यक्षता में भठिंडा
से जेसलमेर वाया बठिंडा, सिरसा, हिसार, बीकानेर, कोलायत, रामदेवरा, पोकरण, जेसलमेर नई ट्रेन चलवाने के
लिए लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल को एक ज्ञापन सौंपा। सांसद को सौंपे ज्ञापन में एडवोकेट कपिल सोनी ने
बताया कि इस मार्ग पर रेलगाड़ी चलने से तीर्थ नगरी रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी,
क्योंकि पंजाब से प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा जाते हंै। सिरसा से पोकरण के लिए हरियाणा
रोडवेज की एक बस है, जिस कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है। क्योंकि यहां से दूरी करीब 525
किलोमीटर है। सोनी ने बताया कि इसके साथ-साथ इस रूट पर पडऩे वाले विभिन्न छावनी व वायु सेना केंद्र के
सैनिकों व उनके परिवार के लोगों को भी सुविधा होगी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ उपचार के लिए काफी
लोग बीकानेर जाते हैं, जिनके लिए यह रेल सेवा किसी वरदान से कम नहीं होगी। एसोसिएशन पदाधिकारियों को
सांसद ने आश्वस्त किया कि वे पूरी कोशिश करेंगी, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। इस मौके
पर रतन बामनियां, आदित्य राठौर, कपिल बामनियां, सौरभ नागपाल, सचिव अनुज गनेरीवाला, भावना शर्मा
सहित अन्य बार एसोसिएशन पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।