Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अगस्त, 2021 रविवार से शुरू हो रहा है। इसलिए 01 अगस्त को देशभर में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 8, 15, 22, 29 अगस्त को रविवार का पूरे देश में अवकाश रहेगा। दरअसल अगस्त में कुल 5 रविवार है, जबकि 14 एवं 28 अगस्त को महीने का दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इंफाल में 13 अगस्त को पैट्रियट-डे पर बैंक बंद रहेंगे, जबकि पारसी नववर्ष पर 16 अगस्त को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके बाद 19 अगस्त को मुहर्रम के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त महीने में इन जगहों पर बैंक रहेंगे बंद

मुहर्रम और ओणम के कारण 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले दिन 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। इस बार कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त है। इसलिए इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हैदराबाद में कृष्ण जन्माष्टमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी, जिसकी वजह से उस दिन वहां बैंक बंद रहेंगे।