Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ के थानों में बनेगा बैडमिंटन-बालीवाल कोर्ट

 

 

 

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थानों में अब बहुत जल्द ही बैडमिंटन, बॉलीवाल का खेल देखने को मिलेगा। पुलिस कर्मियों को फिट रखने, मानसिक तनाव दूर करने और उनकी कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए पुलिस थानों में बैडमिंटन, बालीवाल कोर्ट बनाने का आदेश जारी हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को एक ऐसा आदेश जारी किया, जिससे पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। नैथानी ने प्रत्येक थाने में जगह देखकर खेलकूद के लिए बैडमिंटन व बालीवाल कोर्ट बनाने का आदेश दिया। उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा कि खेलकूद से तनाव कम होता है और यह पुलिसिंग के लिए बेहद जरुरी है।

उन्होंने कहा कि राजधानी को सुरक्षित करने वाले हमारे पुलिसकर्मी खुद भी सुरक्षित हो, इसके लिए यह आदेश दिया गया है। जब वह शारीरिक, मानसिक रुप से फिट होंगे तो अपराध रोकने में अपनी ताकत लगा सकेंगे। इसके लिए दो खेलों के कोर्ट बनाने का आदेश दिया जाता है, जिससे हाथों में मजबूती आये।

उन्होंने कहा कि थानों को स्वच्छ रखने के लिए अलग से अभियान चल रहा है। उसमें भी बहुत सारे पुलिसकर्मी पसीना बहा रहे हैं। लेकिन रोजाना पसीना बहाने की जरुरत है। इसके लिए खेलकूद होते रहना चाहिए। किंतु खेल का समय निर्धारित करना भी जरुरी है और ड्यूटी के समय खेलना मना है।