Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मात्र 144 रु.में बाबा रामदेव देंगे 2 GB डाटा और बीमा भी

योग और तमाम स्वदेसी प्रोडक्ट्स के बाद अब बाबा रामदेव ने टेलीकॉम क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है। उन्होंने स्वदेशी सिम लांच किया है। ये सिम ग्राहकों को कई ऐसे फायदे भी देगा जो अभी तक किसी ने नहीं दिए हैं|

सबसे सस्ता प्लान देने का दावा

पतंजलि के मुख्य संगठन भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला प्रकोष्ठ, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पतंजलि स्वदेशी कार्डधरकों को देश की पूर्ण स्वदेशी टेलीकॉम कम्पनी ‘बीएसएनएल’ न्यूनतम शुल्क पर एक प्लान उपलब्ध् करायेगी।

इस प्लान के अंतर्गत बीएसएनएल 144 रुपये में सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल, प्रतिदिन दो  जीबी डाटा, कोई रोमिंग चार्ज नहीं तथा 100 एसएमएस प्रतिदिन करने की सुविध मुहैया करायेगा। रविवार को स्वामी रामदेव ने बीएसएनएल का सिम एक कार्यक्रम में लांच किया।

144 रुपये के प्लान की डिटेल्स

यह प्लान स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड्स के साथ ही वैध होगा। कुछ दिनों के लिए सिम कार्ड्स पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही होगी, लेकिन बाद में यह पब्लिक के लिए उपलब्ध होगा| इसमें पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंटम हेल्थ, एक्सीडेंटल और जीवन बीमा के साथ-साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

            Patanjali Sim

बीएसएनएल पतंजलि प्लानकी बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर), 2GB डाटा, 100 एसएमएस 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे। इन प्लान्स का तीन तरीकों से लाभ उठाया जा सकता है- 792 रुपये में 180 दिनों की वैलिडिटी और 1584 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी। स्वदेसी समृद्धि सिम कार्ड द्वारा स्वास्थ्य और जीवन बीमा की बात करें तो इसमें क्रमश: 2.5 लाख और 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।