Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वर्ल्ड चैंपियन इस क्रिकेटर को 5 सालों तक कप्तान धोनी ने नहीं दिया था एक भी मौका, अब किया लाजवाब प्रदर्शन

जयपुर। भारतीय क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी चकाचौंध और लोगों की नजरों से गायब हैं। ऐसा ही एक नाम है बाबा अपराजित का। जिन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते तमिलनाडु को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी में लगातार सातवीं जीत दिलाई है। उन्होंने इस दौरान रेलवे को आठ विकेट से हराया।

अपराजित ने 124 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 30 रन देकर चार विकेट भी हासिल किए थे। इस जीत के साथ तमिलनाडु के कुल 28 अंक हैं और नॉकआउट चरण में उसका प्रवेश तय है। इसके अलावा भी बाबा अपराजित ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि यह खिलाड़ी 5 साल तक धोनी के साथ रहा लेकिन इसे टीम में मौका नहीं मिल सका।

आपको बता दें कि 2012 अंडर 19 वर्ल्डकप जिताने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे बाबा अपराजित ने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वो रन बनाने में सबसे आगे रहेहैं। उन्होंने सात मैचों में 109.75 की औसत से 439 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य रहे हैं लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2018 की नीलामी में उन्हें किसी ने खरीदा नहीं था। वह पांच साल तक एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के साथ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट में भी शामिल रहे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।