Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आजम खान रामपुर से लखनऊ तक निकालेंगे साइकिल रैली

 

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आजम खान ने सोमवार को बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके मीडिया प्रभारी शानू खान के खिलाफ गुंडाएक्ट के तहत कार्यवाही करके जिला बदर कर दिया गया है। यह हरकत सरकार के इशारे पर की जा रही है। इसके लिए उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बातचीत की है और रामपुर से गांव-गांव होते हुए लखनऊ तक साइकिल मार्च करेंगे।

आजम खान ने शक्ति प्रदर्शन से इंकार करते हुए कहा कि यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि ये मेरा शांतिपूर्ण विरोध मार्च है। साइकिल से वह और उनके समर्थक रामपुर से चलेंगे और लखनऊ तक आयेंगे। इस मार्च को नेतृत्व अखिलेश यादव खुद करेंगे। इसके लिए उनसे बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि शानू खान को दो दिन पहले चुपके से जिला प्रशासन ने छह माह के लिए जिला बदर किया। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जब मुझसे मुकदमा हार गया तो मेरे समर्थकों पर मुकदमे होने लगे। इसी के तहत शानू पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर जिले से बाहर कर दिया गया।

रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय सिंह ने बताया कि रामपुर पुलिस की रिपोर्ट मिलने पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामभरत तिवारी ने जिला बदर की कार्रवाई की है।