Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

– चार हफ्ते बाद लागू होगा फर्जीवाड़े के एक मामले में दोनों को जमानत का आदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को राहत दी है। कोर्ट ने फर्जीवाड़े के एक मामले में दोनों को जमानत का आदेश दिया है।
हालांकि जमानत का ये आदेश चार हफ्ते बाद लागू होगा। इस बीच ट्रायल कोर्ट में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज होगा। इस ज़मानत के बावजूद दूसरे मामलों में ज़मानत न मिलने के चलते आज़म खान फिलहाल रिहा नहीं हो पाएंगे।

आजम खान और अब्दुल्ला को जिस मामले में जमानत मिली , वो फर्जी पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है। आजम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जमानत याचिका दायर की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट 26 नवंबर, 2020 को फर्जी तरीके से पैनकार्ड और पासपोर्ट बनवाने के मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुका है। दोनों कई दूसरे मामलों में भी जेल में बंद हैं।